बाइक व साइकिल में टक्कर, दो घायल

थाना क्षेत्र के कटहाडीह मोड़ के समीप मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ANUJ SINGH | October 7, 2025 8:47 PM

जयनगर. थाना क्षेत्र के कटहाडीह मोड़ के समीप मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार साइकिल पर सवार सगीर खान (60) साहेबाडीह की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार महफूज खान हीरोडीह की ओर से आ रहे थे. इस बीच दोनों की टक्कर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पंसस फैजुल्लाह खान, मुखिया प्रतिनिधि वसी अहमद, जैनुल खान आदि पहुंचे और 108 एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सगीर खान की गंभीर स्थिति देख रांची रिम्स रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है