बेहतर स्वास्थ्य ही है असली पूंजी : सीओ

अंधापन निवारण, दवा वितरण, मातृत्व स्वास्थ्य आदि से जुड़े कुल 14 स्टॉल लगाये गये थे

By DEEPESH KUMAR | January 6, 2026 9:06 PM

जयनगर. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख अंजु देवी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने की. मेला में मानसिक स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, मलेरिया, शिशु स्वास्थ्य, आयुष, अंधापन निवारण, दवा वितरण, मातृत्व स्वास्थ्य आदि से जुड़े कुल 14 स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉल का निरीक्षण अंचल अधिकारी सारांश जैन, प्रमुख अंजु देवी, उप प्रमुख राज नारायण सिंह, मुखिया इरफान अंसारी आदि ने किया. सीओ सारांश जैन ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य ही असली पूंजी है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान हर किसी को रखना चाहिए. हम सब स्वस्थ रहेंगे, तभी राष्ट्र भी मजबूत बनेगा. संचालन बीपीएम शैलेंद्र कुमार तिवारी ने किया. मौके पर डॉ सुरेश कुमार, डॉ आर्यन सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुरेश कुमार राणा, जिप सदस्य केदार नाथ यादव, पंसस सुरेंद्र राणा, इरशाद आलम, बाजो दास, मिसवाउद्दी, विपिन सिंह सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है