मां सरस्वती की मूर्तियां बनाने में जुटे कारीगर
प्रतिमा बनाने का काम 20 वर्षों से मूर्तिकार सुरेंद्र एवं विकास सोनी कर रहे हैं
जयनगर. 23 जनवरी को सरस्वती पूजा है, जिसे लेकर मूर्तियां बनाने का काम जोरों पर है. कारीगर मां सरस्वती की मूर्ति बनाने में लगे हुए हैं. जयनगर प्रखंड के पिपचो चौक पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने का काम 20 वर्षों से मूर्तिकार सुरेंद्र एवं विकास सोनी कर रहे हैं. सुरेंद्र मूर्तिकार ने बताया कि 20 वर्षों से यहां हम लोग मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं. हम लोग केवल सरस्वती मां की प्रतिमा ही नहीं, बल्कि गणेश भगवान, विश्वकर्मा भगवान, लक्ष्मी मां सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां बिक्री के लिए बनाते हैं. इसी काम से हमारे परिवार को गुजारा होता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी चीजों का कीमत में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण मूर्तियों की कीमत में भी वृद्धि हो गयी है. एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की मूर्तियां हैं, जिसका आर्डर मिला है. उन्होंने कहा कि यहां से कोडरमा जिला के विभिन्न गांवों में लोग मूर्तियां लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल कला ही नहीं, बल्कि हम लोगों के परिवार का भरण पोषण का साधन भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
