शहर में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिए मंगलवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया़ नगर पर्षद की टीम ने पूर्णिमा टॉकीज के समीप अशोक होटल से लेकर स्टेशन रोड तक अभियान चलाया़

By VIKASH NATH | April 22, 2025 7:54 PM

22कोडपी51 अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पर्षद की टीम. 22कोडपी52 पूर्णिमा टॉकीज के सामने इस तरह की गई है पार्किंग की व्यवस्था. ————————— झंडा चौक से स्टेशन रोड तक जारी रहेगी सख्ती तीन जगह की जा रही पार्किंग की व्यवस्था ——————– प्रतिनिधि झुमरी तिलैया. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिए मंगलवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया़ नगर पर्षद की टीम ने पूर्णिमा टॉकीज के समीप अशोक होटल से लेकर स्टेशन रोड तक अभियान चलाया़ इस दौरान सड़क किनारे से ठेले और अस्थायी दुकानों को हटाया गया़ अभियान का नेतृत्व कर रहे सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने कहा कि झंडा चौक से स्टेशन रोड तक अब कोई भी ठेला नहीं लगेगा़ ओवर ब्रिज के नीचे खाली स्थान है उसका उपयोग सिर्फ पार्किंग के लिए होगा़ उन्होंने आदेश दिया कि वहां लगे सभी ठेले व अस्थाई दुकानें तत्काल हटायें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक दिन होम गार्ड के जवान झंडा चौक, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर निगरानी रखेंगे और अतिक्रमण करने वालों को हटाया जायेगा, जो नहीं मानेंगे, उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा़ अभियान के दौरान प्रदीप शर्मा, विमल शर्मा, राजू राम सहित होम गार्ड के जवान मौजूद थे. पार्किंग के लिए जगह का चयन इधर, नगर पर्षद द्वारा पूर्णिमा टॉकीज के सामने, सामंतो काली मंदिर के समीप, मंदिर के सामने तथा चांडक कॉम्प्लेक्स के पास पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित कर दिया गया है़ पूर्णिमा टॉकीज के सामने पार्किंग की सुविधा शुरू कर दी गई है़ यहां एक साथ 50 मोटरसाइकिल खड़ी की जा सकती है़ वहीं सामंतो काली मंदिर और चांडक कॉम्प्लेक्स के पास 3-4 दिनों में पार्किंग सुविधा बहाल कर दी जायेगी़ इससे शहरवासियों को वाहन खड़ा करने में जो परेशानी होती थी, उससे काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है