तेतरौन जंगल में हाथियों के झुंड ने डेरा डाला

पांडू- नावाडीह पंचायत के तेतरौन जंगल में 20 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है.

By PRAVEEN | March 17, 2025 8:55 PM

जयनगर. पांडू- नावाडीह पंचायत के तेतरौन जंगल में 20 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है. इस वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. फिलहाल अभी तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा था. हाथियों के झुंड को देखकर गांव के लोगों में अफरा-तफरी मची है. उल्लेखनीय है कि हर वर्ष जयनगर के कई गांव में हाथियों का झुंड फसलों को नुकसान पहुंचाता है. अभी गेहूं की कटाई का समय है. ऐसे में हाथियों के झुंड के पहुंचने से किसान अपनी फसल को बचाने को लेकर चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है