कार से विस्फोटक बरामद, दो हिरासत में

मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के रायडीह गांव में बुधवार की रात एक कार (जेएच 12 बी 7100) बिजली के खंभे से टकरा गयी़ खंभे के सहारे ट्रांसफारमर लगा है. टक्कर के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो कार में भारी मात्रा में विस्फोटक देखा.... ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवलशाही थान को सूचना दी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 12:57 AM

मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के रायडीह गांव में बुधवार की रात एक कार (जेएच 12 बी 7100) बिजली के खंभे से टकरा गयी़ खंभे के सहारे ट्रांसफारमर लगा है. टक्कर के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो कार में भारी मात्रा में विस्फोटक देखा.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवलशाही थान को सूचना दी़ कार में एक बोरा में डेटोनेटर अौर एक बोरा में जिलेटिन रखा था़ मौके पर पहुंची पुलिस ने डोमचांच के शिवसागर निवासी निशु मेहता (पिता सीताराम मेहता) व प्रदीप मेहता को हिरासत में लिया है.

दोनों कार पर सवार थे. देर रात तक पुलिस गांव में ही मामले की जानकारी ले रही थी. बताया जाता है कि विस्फोटक पदार्थ अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था. बरामद विस्फोटक की गिनती नहीं हो पायी है. मौके पर थाना प्रभारी नरेश कुमार, एएसआइ नारायण तुबिद पहुंचे थे. वहीं कार पोल के बीच में फंसी हुई थी.