नीरू पहाड़ी के केदार होटल में एसडीओ ने की छापामारी
शराब पिलाने की सूचना पर पहुंची थी टीम
: शराब पिलाने की सूचना पर पहुंची थी टीम डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी के समीप स्थित केदार होटल में शुक्रवार को एसडीएम रिया सिंह ने सीओ रवींद्र पांडेय और थाना प्रभारी अभिमन्यु पडिहारी के साथ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने होटल व आसपास बैठे लोगों तथा संचालक को हिरासत में ले लिया. सभी को डोमचांच थाना लाया गया. बताया जाता है कि प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि केदार होटल में मटन परोसने की आड़ में खुलेआम शराब पिलाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एसडीएम ने औचक छापेमारी की. प्रशासनिक टीम को देखते ही कई लोग शराब की बोतलें झाड़ियों में फेंकते नजर आये, जबकि कुछ लोग जंगल की ओर भागते दिखे. मौके पर शराब सेवन के स्पष्ट साक्ष्य मिलने पर एसडीएम ने होटल संचालक को फटकार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
