बिल के विरोध में झामुमो ने दिया धरना

इससे पहले पूर्व पार्टी नेता व कार्यकर्ता बाईपास में जमा हुए. यहां से सभी जुलूस की शक्ल में समाहरणालय पहुंचे और धरना दिया.

By DEEPESH KUMAR | December 27, 2025 9:38 PM

कोडरमा. मनरेगा को रद्द करते हुए संसद में वीबी जी राम जी बिल 2025 (विकसित भारत- गारंटी पर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण) को पास करने के विरोध में शनिवार को झामुमो जिला समिति ने समाहरणापलय परिसर में धरना दिया. इससे पहले पूर्व पार्टी नेता व कार्यकर्ता बाईपास में जमा हुए. यहां से सभी जुलूस की शक्ल में समाहरणालय पहुंचे और धरना दिया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ में नारेबाजी की गयी. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने किया. उन्हाेंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी रोजगार योजना मनरेगा को रद्द करते हुए वी बी जी राम जी बिल को जबरन पास करना गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. भाजपा सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर उनका अपमान कर रही है, इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जब तक यह कानून वापस नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. धरना कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने किया. मौके पर गंगा प्रसाद यादव, संजय पांडेय, बैजनाथ मेहता, अशोक कुमार, मोहम्मद खलील, संजय साजन, रामप्रसाद सिंह, रवींद्र शांडिल्य, संजय यादव, श्याम देव यादव, निर्मला तिवारी, गुड़िया देवी, पूजा देवी, मनीष कुमार पांडेय, दिवाकर तिवारी, मोहम्मद अशरफ, विश्वनाथ राय, प्रदीप चौधरी, गणेश राय, धर्मेंद्र कुमार, दीपक विश्वकर्मा, रीत लाल सिंह, धीरज कुमार, वीरेंद्र यादव, छोटू यादव, अशोक सिंह, चंद्रदेव यादव, उमेश यादव, विद्यानंद पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है