प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर जांच अभियान
नगर प्रबंधक निखिल किरण ने बताया कि अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है
: दो किलो प्लास्टिक जब्त
डोमचांच. नगर पंचायत की टीम ने शनिवार को डोमचांच बाजार रोड में प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया. नगर प्रबंधक निखिल किरण ने बताया कि अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है. यह कदम नगर पंचायत की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. अभियान के तहत नगर पंचायत ने प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और लोगों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया है. बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान के दौरान दो किलो प्लास्टिक जब्त किया गया. मौके पर नगर पंचायत के कई कर्मी मौजूद थे.जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण
सतगावां. प्रखंड के माधोपुर पंचायत भवन में शनिवार को माधोपुर पंचायत के मुखिया मनोरमा देवी द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. पंचायत के विभिन्न गांवों के सैंकड़ों गरीबों को कंबल मुहैया कराया. मौके पर पंचायत सचिव केदार यादव, पंचायत समिति सदस्य सुभाष राणा सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
