सुरक्षा जागरूकता पुरस्कार से सम्मानित

यह पुरस्कार उन्हें केटीपीएस कॉन्फ्रेंस हॉल में महाप्रबंधक ओ एंड एम अमन ज्योति ने दिया

By DEEPESH KUMAR | December 27, 2025 9:20 PM

जयनगर. केटीपीएस में सेफ्टी ऑफिसर मेसर्स बसंत इंजीनियरिंग एएचपी डीवीसी में कार्यरत विकास कुमार को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा जागरूकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें केटीपीएस कॉन्फ्रेंस हॉल में महाप्रबंधक ओ एंड एम अमन ज्योति ने दिया. श्री ज्योति ने उनकी कार्यशैली की सराहना की. मौके पर कई अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे.

इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जयनगर. परसाबाद कटिया पंचायत में संचालित इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं ने शनिवार को गिरिडीह जिला के राजदह का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने पार्क का भ्रमण किया. इसके अलावा वहां के बारे में जानकारी प्राप्त की. मौके पर प्राचार्य चंदन कुमार वर्णवाल, निदेशक पंकज सिंह, शिक्षक सोनू कुमार दास, सोनू कुमार दास, सूरज कुमार गुप्ता, बशीर अंसारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है