नेताजी जन्मोत्सव समिति के संस्थापक सदस्य डॉ अधीर का निधन

डॉ विश्वास अस्वस्थ होने के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे

By DEEPESH KUMAR | December 27, 2025 9:30 PM

झुमरीतिलैया. नेताजी जन्मोत्सव समिति के संस्थापक सदस्य डॉ अधीर कुमार विश्वास के आकस्मिक निधन पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव समिति झुमरी तिलैया के पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया है. डॉ विश्वास अस्वस्थ होने के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे, जहां शुक्रवार की रात्रि इनका निधन हुआ. स्वर्गीय विश्वास के पुत्र डॉक्टर ओमयो विश्वास ने बताया कि रविवार को दाह संस्कार किया जायेगा. डाॅ अधीर विश्वास के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, मनोज सहाय पिंकू, अनूप सरकार, प्रणब चटर्जी, प्रदीप शाहा, आलोक सरकार, विमल चटर्जी, पिंटू मजूमदार, उत्तम चटर्जी, संदीप मुखर्जी, पंकज वर्णवाल, मनीष सूद, संजय शर्मा संजू, विनय सिन्हा बेलू, शैलेश कुमार शोलू, शशिकांत सिन्हा सहित अन्य शामिल हैं.

ढिबरा लोड वाहन जब्त, चालक फरार

कोडरमा बाजार. प्रशिक्षु डीएफओ मोहित बंसल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात को अवैध रूप से ढिबरा लोड 709 वाहन (ट्रक ) को जब्त किया. जबकि वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला. बताया गया कि प्रशिक्षु डीएफओ को सूचना मिली कि मेघातरी जंगल से अवैध रूप से ढिबरा लोड कर 709 वाहन को झुमरी तिलैया भेजा जा रहा है. सूचना के आलोक में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जेजे कॉलेज के समीप से ढिबरा लोड उक्त वाहन को जब्त किया. मौके पर प्रभारी वनपाल छत्रपति शिवा जी, वनरक्षी कुंदन कुमार, दुर्गा महतो, गोपाल यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है