नववर्ष जश्न में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने को लेकर बैठक
पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने को लेकर बैठक कोडरमा बाजार . नये साल के स्वागत और पुराने वर्ष की विदाई को लेकर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उपायुक्त ऋतुराज ने अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ने कहा कि नववर्ष पर जिले के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें. डीसी ने संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों से विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. कहा कि सभी पर्यटन स्थलों का नियमित भ्रमण सुनिश्चित करें. देर शाम तक पर्यटन स्थलों पर ठहरे पर्यटकों को सुरक्षित रूप से वहां से प्रस्थान कराने की व्यवस्था की जाये, पर्यटन स्थलों पर नियमित रूप से गश्ती करें, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखें. खास कर तिलैया डैम, वृंदाहा जलप्रपात, पेट्रो जलप्रपात सहित जिले के प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिला पर्यटन पदाधिकारी को समितियों के साथ बैठक कर पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई व मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने, स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करने आदि का निर्देश दिया. इसके अलावा उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ नियमित छापामारी करने, डीटीओ को ड्रिंक एवं ड्राइव अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गौड़, जिला पर्यटन पदाधिकारी तुषार राय, अंचलों के सीओ, थाना प्रभारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
