इंद्रामणि ने दौरा किया

इंद्रामणि ने दौरा कियाफोटो – 21 कोडपी 39जनसंपर्क अभियान चलाती जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारीकोडरमा बाजार. कोडरमा भाग संख्या पांच की जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारी शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पांडेय टोला, नौवाडीह, लोचनपुर आदि क्षेत्रों का सघन दौरा कर क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिए जनता से सहयोग मांगा. इस दौरान इंद्रामणि ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:17 PM

इंद्रामणि ने दौरा कियाफोटो – 21 कोडपी 39जनसंपर्क अभियान चलाती जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारीकोडरमा बाजार. कोडरमा भाग संख्या पांच की जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारी शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पांडेय टोला, नौवाडीह, लोचनपुर आदि क्षेत्रों का सघन दौरा कर क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिए जनता से सहयोग मांगा. इस दौरान इंद्रामणि ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया, तो सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंदों तक पहुंचायेंगे. इस मौके पर दीपक यादव, आलोक पंडित, पिंटु पांडेय, विकास दास, राजेश यादव, सतीश दास, मुन्ना सिंह, मनोज यादव, मीना देवी, सावित्री देवी, उज्जवल दास, राजा पंडित आदि मौजूद थे.