जिप सदस्य प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया
जिप सदस्य प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया 19कोडपी15ज्योति कुमारी.19कोडपी16स्नेहलता देवी.19कोडपी17देव नारायण यादव.19कोडपी18मोदी दीपिका देवी.19कोडपी19मो. हासिम.19कोडपी11 शिवशंकर साव.जयनगर. प्रखंड की तीन जिला परिषद सीट जयनगर पूर्वी, मध्य व पश्चिमी के जिप सदस्य प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी एक दिन में कई गांवों का दौरा कर रहे हैं. विकास को गति देंगे : […]
जिप सदस्य प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया 19कोडपी15ज्योति कुमारी.19कोडपी16स्नेहलता देवी.19कोडपी17देव नारायण यादव.19कोडपी18मोदी दीपिका देवी.19कोडपी19मो. हासिम.19कोडपी11 शिवशंकर साव.जयनगर. प्रखंड की तीन जिला परिषद सीट जयनगर पूर्वी, मध्य व पश्चिमी के जिप सदस्य प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी एक दिन में कई गांवों का दौरा कर रहे हैं. विकास को गति देंगे : ज्योतिजयनगर पश्चिमी जिप सीट से चुनाव लड़ रही ज्योति कुमारी ने ई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अवरुद्ध विकास को गति देना है. इसके लिए मतदाताओं का सहयोग व समर्थन जरूरी है. उन्होंने कहा कि मौका दें. क्षेत्र का विकास करूंगी़ बेटी-बहू बन कर करूंगी सेवा : स्नेहलताजयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट से चुनाव लड़ रही पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव की पुत्री स्नेहलता देवी ने गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि मौका दें. बेटी व बहू के रूप मे समाज की सेवा करूंगी.समाज को एक सूत्र में पिरो कर रखूंगी : दीपिकाजयनगर पश्चिमी से जिप सदस्य प्रत्याशी मोदी दीपिका देवी ने हिरोडीह, कंद्रपडीह, तमाय सहित विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं का समर्थन मिला, तो पूरे समाज को एक सूत्र मे पिरो कर क्षेत्र का विकास करूंगी़ भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनायेंगे : देव नारायणजयनगर मध्य जिला परिषद सीट से चुनाव लड़ रहे देव नारायण यादव ने योगियाटिल्हा, प्रतापपुर, सांथ, इरगोबाद, पिपचो आदि क्षेत्रों का दौरा कर भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो इस क्षेत्र की तसवीर व तकदीर बदलेंगे.सेवा व विकास मेरा लक्ष्य : मो हासिमजयनगर मध्य जिला परिषद सीट से चुनाव लड़ रहे मो हासिम के चुनाव कार्यालय का उदघाटन पिपचों में हुआ. उन्होंने कहा कि सेवा व विकास के लक्ष्य के साथ वे चुनाव लड़ने आये हैं. आप सबके सहयोग व समर्थन से समाज सेवा की बीड़ा को आगे बढ़ाना है और क्षेत्र का विकास करना है. मौका देें, उम्मीद पर खरा उतरेंगे : शिवशंकरजयनगर मध्य से जिप सदस्य प्रत्याशी शिवशंकर साव ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मौका दें, विश्वास पर खरा उतरेंगे़ इधर, जयनगर पूर्वी से रेखा देवी, कविता कुमारी, सीता देवी, मध्य से पवन सिंह, इसलाम अंसारी, पश्चिमी से निर्मला देवी, मीना साव, रूबी देवी आदि ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया़
