युवती के खाते से 36 हजार रुपये उड़ाये

थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती निवासी रिया कुमारी (पिता राजू यादव) के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 36 हजार रुपये उड़ा लिये.

By PRAVEEN | March 23, 2025 8:32 PM

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती निवासी रिया कुमारी (पिता राजू यादव) के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 36 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना को लेकर रिया कुमारी ने थाना में आवेदन दिया है़ रिया ने बताया कि उन्हें पहले फोन आया. फिर फोन पे पर कुछ पैसा आया़ इसके कुछ देर बार उसके बैंक खाता से 36 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी.

बाइक हादसे में दो युवक घायल

जयनगर. जयनगर ब्लॉक के समीप रविवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो युवक घायल हो गये. घायलों की पहचान जयनगर निवासी 19 वर्षीय अंकित मोदी (पिता जितेंद्र मोदी) और 30 वर्षीय सामंतो कुमार (पिता राजकुमार राम) के रूप में हुई. कोडरमा सदर अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

जयनगर. धनबाद-गया रेलखंड के परसाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में आग लग गयी. धुआं निकलता देख स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग कोडरमा को दी. दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार कोयला लदी मालगाड़ी केटीपीएस बांझेडीह पावर प्लांट जा रही थी. इसी दौरान परसाबाद रेलवे स्टेशन प्रबंधक को उसमें आग लगने की सूचना मिली. स्टेशन प्रबंधक ने मालगाड़ी को लूप लाइन में लगवा कर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है