उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 225 विद्यार्थी सम्मानित

माहुरी भवन में चल रहे तीन दिवसीय मां मथुरासिनी महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को कई कार्यक्रम हुए़ इस दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी भी मां मथुरासिनी का आशीर्वाद लेने पहुंची.

By PRAVEEN | March 23, 2025 8:24 PM

झुमरीतिलैया. माहुरी भवन में चल रहे तीन दिवसीय मां मथुरासिनी महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को कई कार्यक्रम हुए़ इस दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी भी मां मथुरासिनी का आशीर्वाद लेने पहुंची. मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्ष से मैं इस महोत्सव में आ रही हूं. हर वर्ष इसकी भव्यता और दिव्यता बढ़ती जा रही है़ कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने माता को गजरा अर्पित कर भक्ति भाव से नमन किया़ इससे पहले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 225 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया़ प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अरविंद भदानी ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा धन है़ हर छात्र को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. अपने माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए़ वहीं भारतीय विरासत संस्थान, नोएडा (संस्कृति मंत्रालय) के अनुसंधान सहायक डॉ उदेश कुमार ने कहा कि शिक्षा हीरे-जवाहरात से भी अधिक मूल्यवान है़ यह एक ऐसा शस्त्र है, जिससे जीवन की हर कठिनाई पर विजय प्राप्त की जा सकती है़ कार्यक्रम में महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसीमे, महोत्सव संयोजक अभिषेक रंजन, दिलीप अठघरा, गौतम वैशकियार, महोत्सव संयोजक अभिषेक रंजन, मंडल अध्यक्ष अरुण सेठ, सचिव सुनील भदानी, प्रतिक कुमार, पप्पू भदानी, केंद्रीय महिला समिति उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, उदय बड़गवे, सुनील ब्रहपुरिया, प्रभाकर भदानी, नवीन आर्य, संदीप लोहानी, विनीत पहाड़ी, नरेश गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक संतोष सेठ, कृष्णा कांत गुप्ता, अजय लोहानी, सागर भदानी, गौतम वैशकियार, रवि लोहानी, शुभम कप्सिमे, राहुल कपसीमे, दिलीप ब्रहपुरिया, नितेश कुमार, दिलीप लोहानी, बंटू पहाड़ी, उचित अठघरा, विकास वैशकियार, महेंद्र लोहानी, उचित अठघरा, मुकेश ब्रहपुरिया, सोनू लोहानी, वेद प्रकाश भदानी, विजय कप्सिमे, विशाल भदानी, प्रदीप कंडवे, रिक्की लोहानी, अंकित एकघरा, आशीष लोहानी, अंकिता लोहानी, रेनू बड़गवे, पूर्णिमा सेठ रानी कुमारी, नीलम भदानी व शिवांगी कुमारी मौजूद थे़

भक्तिमय हुआ महोत्सव

इससे पहले शनिवार देर शाम भजन-कीर्तन, डांडिया और महाआरती के भव्य आयोजन ने महोत्सव को भक्तिमय बना दिया़ समिति द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया़ नीतू कपसीमे, सारिका कपसीमे, सोनीला कपसीमे, मोनी भदानी, प्राची भदानी और प्राची बरहपुरिया ने भजन पर नृत्य कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया़ महाआरती के उपरांत देर रात तक भक्ति जागरण का आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है