24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग मतदाताओं को शॉल ओढ़ा कर किया गया सम्मानित

कोडरमा बाजार: बिरसा सांस्कृतिक भवन में मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीसी श्री बेसरा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्ष व नि:स्वार्थ मतदाता बनना होगा, तभी देश में लोकतंत्र मजबूत होगा. इस को लेकर […]

कोडरमा बाजार: बिरसा सांस्कृतिक भवन में मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीसी श्री बेसरा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्ष व नि:स्वार्थ मतदाता बनना होगा, तभी देश में लोकतंत्र मजबूत होगा. इस को लेकर प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.
उपविकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि आमलोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हमें आगे आना होगा. देश के लोकतंत्र को सुदृढ़ बना कर एक मजबूत समाज का निर्माण हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शामिल होने की पहली प्रक्रिया अपने आप को वोटर के रूप में नामांकित करना है. उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र केवल पहचान पत्र ही नहीं, बल्कि अधिकार पत्र भी है.
इस दौरान डीसी के नेतृत्व में सभी को शपथ दिलायी गयी. दिव्यांग मतदाताओं को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर डीडीसी, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीइओ शिव नारायण साह, डीएसइ परबला खेस, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ममता साह, विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इधर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सीएस प्लस टू उवि में वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने नये मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र वितरण किया. मौके पर बीएलओ मीरा देवी, रेखा रजक, पूजा शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, रविशंकर सिंह, जागेश्वर रजक, संतोष कसेरा, संजय शर्मा, नवीन जैन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें