तोरपा. प्रखंड कसमार गांव में रविवार को महिलाओं की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से यहां के महिला समूहों को सेवा भारती के साथ जोड़ने का निर्णय लिया गया. 11 समूह सेवा भारती से जुड़े. सेवा भारती महिलाओं को सुसंगठित करने का एक माध्यम है. कार्यक्रम में जगदीश मांझी, प्रतिमा देवी, रेशमा देवी, आशा देवी, आशा रानी देवी, प्रीति देवी, वैजयंती देवी, अनीता देवी, वेवी देवी, सत्यभामा देवी, अनीता देवी और विभाग प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
जगराता में भजन पर झूमे श्रद्धालु
तोरपा. देवी मंडप सरस्वती पूजा समिति हिल चौक तोरपा द्वारा शनिवार की रात को देवी मंडप परिसर में जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के सदस्यों ने फीता काट कर किया गया. कार्यक्रम में बीएमजी ग्रुप के कलाकारों ने भजन गाकर सबको झुमाया. भजन की शुरुआत विनय मिश्रा ने मां का भजन गाकर किया. इसके बाद पायल बनारसी, पगली, स्नेहा, विक्की सिंह आदि ने अपने भजन से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
