खूंटी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा रविवार को कुणाल मांझी की अध्यक्षता में खूंटी टोली छत्रपाल नगर (वार्ड संख्या 11) में झामुमो के संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वार्ड संख्या 11 में सर्वसम्मति से नयी वार्ड कमेटी का गठन किया गया. इसमें हरिहर सिंह को अध्यक्ष, निशा श्रीवास्तव को सचिव और सुमंति देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया. नवगठित कमेटी के सदस्यों ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य की जनता अब केवल विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय चाहती है, जो हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों से स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. झामुमो संगठन सचिव शंकर सिंह मुंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना पार्टी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव झामुमो पूरी एकजुटता के साथ लड़ेगी. कार्यक्रम में शंकर सिंह मुंडा, प्रकाश नाग मुंडा, तनवीर खान, कमलेश महतो, मो. शमीम अंसारी, कुणाल मांझी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
