मुख्य समारोह में परेड, ड्रिल और झांकियां होंगे आकर्षण

जिले में सोमवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा.

खूंटी. जिले में सोमवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे जिले में शान से तिरंगा फहराया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित किया जायेगा. जहां कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से की जायेगी. इसके बाद कचहरी मैदान में उपायुक्त आर रॉनिटा ध्वजारोहण करेंगी. वहीं परेड का निरीक्षण करेंगी. इसके अलावा परेड, ड्रिल, झांकी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थान, निजी संस्थान सहित अन्य स्थानों पर भी झंडा फहराया जायेगा.

विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायेगी झांकी

गणतंत्र दिवस समारोह में सीआरपीएफ, पुलिस सहित विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों के प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे. वहीं विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. झांकी में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण शाखा, सामाजिक सुरक्षा, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, मत्स्य, नगर पंचायत, लोयला इंटर कॉलेज, पेयजल एवं स्वच्छता, कल्याण, परिवहन, जेएसएलपीएस, सूचना एवं जनसंपर्क आपूर्ति विभाग, पर्यटन द्वारा विभिन्न थीम पर झांकी प्रस्तुत की जायेगी.

झंडोत्तोलन कार्यक्रम का समय

उपायुक्त आवास- 8ः30 बजे पूर्वाह्न

कचहरी मैदान- 9ः10 बजे पूर्वाह्न

समाहरणालय- 10ः30 बजे पूर्वाह्न

नगर पंचायत कार्यालय- 10ः55 बजे पूर्वाह्न

अनुमंडल कार्यालय- 11ः05 बजे पूर्वाह्न

एसडीपीओ कार्यालय – 11ः15 बजे पूर्वाह्न

जिला परिषद कार्यालय – 11ः30 बजे पूर्वाह्न

पुलिस लाइन, खूंटी – 11ः40 बजे पूर्वाह्न

अन्य सभी कार्यालयों में प्रातः 8ः00 बजे से पूर्व झंडोत्तोलन किया जायेगा.

कचहरी मैदान में पूर्वाह्न 9.10 बजे डीसी फहरायेंगी झंडाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By CHANDAN KUMAR

CHANDAN KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >