न्यायिक पदाधिकारियों के साथ आम लोगों ने ली अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ

स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली.

खूंटी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खूंटी के द्वारा रविवार को सिविल कोर्ट परिसर में मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अगुवाई में सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मी, पीएलवी और आम नागरिकों ने बिना किसी भय, दबाव और प्रलोभन के स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ने कहा कि मतदान न केवल एक संवैधानिक अधिकार है, बल्कि एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य भी है. जो लोकतंत्र को सशक्त बनाता है और शासन में जनता की सहभागिता सुनिश्चित करता है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बिना किसी भय, दबाव अथवा प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. वहीं पैरा लीगल वॉलंटियर्स को जिले के विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. मौके पर डालसा सचिव कमलेश बेहरा सहित अन्य उपस्थित थे.

प्रखंडों और पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर जिले के प्रखंडों और पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 27 जनवरी को समाप्त होगा. जिसमें पीएलवी और पैनल अधिवक्ता ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं. इसके तहत रविवार को आशा किरण फुदी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पैनल अधिवक्ता ममता सिंह ने भ्रूण हत्या, बाल विवाह, लिंग निर्धारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बालिका को पता होना चाहिए कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और शादी से जुड़े अधिकार उनके पास हैं जब बेटियां खुद अपने अधिकारों के बारे में जानेंगी, तो वह कभी किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहेंगी.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सिविल कोर्ट परिसर में मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन

मतदान संवैधानिक अधिकार ही नहीं, एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य भी है : जिला जजB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By CHANDAN KUMAR

CHANDAN KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >