खूंटी. जिले में सरस्वती पूजा श्रद्धा भावना के साथ संपन्न हो गया. शनिवार को माता सरस्वती को विदाई दी गयी. विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थानीय तालाब और नदियों में विसर्जित कर दिया गया. विद्यार्थियों और अन्य श्रद्धालुओं ने माता को नम आंखों से विदा किया. खूंटी शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्ति भावना के साथ माता को विदाई दी गयी.
चाणक्य पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा संपन्न
कर्रा. कर्रा के लोधमा स्थित चाणक्य पब्लिक स्कूल में भक्ति भावना और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य अतिथि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को ज्ञान, संस्कार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का संदेश दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चाणक्य पब्लिक स्कूल के निदेशक अयोध्या केशरी, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र -छात्राओं का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
