डोंबारी बुरू शहादत दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से पूर्व CM अर्जुन मुंडा तक ने शहीदों को किया नमन

Dombari Buru Khunti: डोंबारी बुरू शहादत दिवस पर खूंटी में श्रद्धा और सम्मान का सैलाब उमड़ा. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन किया और आदिवासी समाज के जल, जंगल और जमीन से जुड़े अधिकारों पर अपने विचार रखे.

By Sameer Oraon | January 9, 2026 8:42 PM

Dombari Buru Khunti, खूंटी, (चंदन कुमार): डोंबारी बुरू शहादत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग डोंबारी बुरू पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर क्या आम क्या खास सभी ने शहीदों को फूल माला अर्पित कर याद किया. शहादत स्थल जाने वालों में मुख्य रूप से राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल थीं. इसके अलावा खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कांग्रेस नेत्री दयामनी बारला सहित कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डोंबारी बुरू पहुंचकर शहीदों को नमन किया.

बिरसा मुंडा के वंशज हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा को भी सम्मानित किया. उन्होंने बिरसाईतों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका हाल-चाल जाना. मंत्री ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डोंबारी बुरू ऐतिहासिक संघर्ष की स्मृति का स्थल है. यह स्थान शहादत की मिसाल और आदिवासी समाज के संघर्ष का प्रतीक है. मुंडा समाज के संघर्ष, त्याग और बलिदान को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि आज भी यदि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए बलिदान देना पड़े, तो आदिवासी समाज इसके लिए तैयार रहता है. इस मौके पर उन्होंने जनजातीय समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

Also Read: लगातार दो बार विधायक रहे झारखंड BJP के नेता का निधन, शोक की लहर, अपनी सादगी के लिए थे मशहूर

पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने दी श्रद्धांजलि

खूंटी के पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी डोंबारी बुरू पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि जिस उद्देश्य से बिरसा मुंडा ने संघर्ष किया था, उसे पूरा करने का संकल्प आज के समय में सभी लोगों को लेने की आवश्यकता है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए आगे आने की अपील की.

डोंबारी बुरू हमारे इतिहास और बलिदान का प्रतीक : अर्जुन मुंडा

डोंबारी बुरू शहादत दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं खूंटी के पूर्व सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी डोंबारी बुरू पहुंचे. उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डोंबारी बुरू का पहाड़ हमारे इतिहास और पूर्वजों के बलिदान की कहानी कहता है.

अर्जुन मुंडा ने सोमा मुंडा का उठाया मुद्दा

अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस बार यहां आकर यह पीड़ा होती है कि जल, जंगल और जमीन की बात करने वाले सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. उन्होंने लैंड बैंक की अधिसूचना को अविलंब रद्द करने की मांग की और कहा कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्र की पंचायतों को अर्बन एरिया या नगर निकाय में शामिल करना संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्र में मिलाने का अधिकार राज्य सरकार को नहीं है.

अर्जुन मुंडा बोले- खूंटकट्टी अधिकारों पर हो रहा हमला

अर्जुन मुंडा ने कहा कि सीएनटी एक्ट का प्रावधान स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा करते हैं, लेकिन वर्तमान में खूंटकट्टी अधिकारों पर लगातार हमला हो रहा है. जमीन का अवैध कारोबार बढ़ रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि यह समय चुनौती का है और सभी को अपनी परंपरा, प्रथा और संस्कृति के प्रति सजग और जागरूक रहने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, रूपेश जायसवाल, विनोद नाग, राजेश नाग सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Also Read: ACB Raid in Dhanbad : रिंग रोड जमीन घोटाला मामले में एसीबी का छापा, पूर्व जिला भू अर्जन पदाधिकारी हिरासत में