कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा

दिउड़ी मंदिर में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पूजा की. माता के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 6:01 PM

तमाड़. दिउड़ी मंदिर में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पूजा की. माता के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के अतिथि के तौर पर शामिल होने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री झारखंड पहुंचे थे. शपथ ग्रहण से पहले दिउड़ी मंदिर में माता के चरणों में मत्था टेक पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की. उनके साथ पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने भी दिउड़ी मंदिर में पूजा की. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी मनोज पंडा ने पूजा संपन्न कराया. डीके शिवकुमार ने कहा मैंने माता के बारे पढ़ा और सुना था. जब हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में आने का मौका मिला तो माता के दरबार में हाजरी लगाने पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है