सूर्य मंदिर में लगे टुसू मेले में भीड़ उमड़ी

बुंडू स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति आयोजित टुसू मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी.

बुंडू. बुंडू स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति आयोजित टुसू मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी. संस्कृति विहार द्वारा आयोजित मेले में बुंडू आस पास के अलावा सोनाहातू , सिल्ली, तमाड़ चौका चांडिल, अनगड़ा, नामकोम, खूंटी आदि क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग आये. मेले में लोगों का आकर्षण केन्द्र रोजमर्रा की सामग्रियों के लगाये गये स्टाल रहे, जहां परंपरागत तीर-धनुष से लेकर शीतल पाटी तक मिल रहा था. मेले में विधि-व्यवस्था को लेकर स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के अलावे पुलिस प्रशासन की तैनाती सुनिश्चित की गयी थी. सुबह से ही मेले में आने जानेवालों का तांता लगा रहा. मेले के दौरान लोग काफी उत्साहित दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ANAND RAM MAHTO

ANAND RAM MAHTO is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >