नया वेतनमान मिला

खलारी : एनके एरिया के आउट सोर्सिग में काम करने वाली निजी कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूरों को कोल इंडिया द्वारा तय नये वेतनमान के तहत वेतन भुगतान शुरू कर दिया गया. फिलहाल रोहिणी व पुरनाडीह परियोजना में प्रबंधन के एकाउंट से ठेका मजदूरों को वेतन दिया गया. ... दोनों परियोजनाओं में शनिवार को 111 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:23 AM

खलारी : एनके एरिया के आउट सोर्सिग में काम करने वाली निजी कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूरों को कोल इंडिया द्वारा तय नये वेतनमान के तहत वेतन भुगतान शुरू कर दिया गया. फिलहाल रोहिणी व पुरनाडीह परियोजना में प्रबंधन के एकाउंट से ठेका मजदूरों को वेतन दिया गया.

दोनों परियोजनाओं में शनिवार को 111 ठेका मजदूरों को वेतन का भुगतान किया गया. मौके पर रोहिणी व पुरनाडीह प्रबंधन के लोग भी उपस्थित थे. एनके एरिया महाप्रबंधक बीआर रेड्डी ने बताया कि ट्रांसपोर्टिग कंपनियां सभी परियोजनाओं में नया वेतनमान देगी. पुरनाडीह व रोहिणी को छोड़ कर जिन परियोजनाओं में पुराना टेंडर है, उसमें भी नया वेतनमान दिया जायेगा. पुराने टेंडर में कंपनी को जो अतिरिक्त पैसा भुगतान करना पड़ेगा, वह सीसीएल वापस कर देगी.

बीकेबी कंपनी ने भी किया भुगतान

पिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र में कोल इंडिया की हाइपावर कमेटी (एचपीसी) की अनुशंसा के तहत पहली बार 162 असंगठित मजदूरों को भुगतान किया गया है. बीकेबी कंपनी के सभी मजदूरों को अकुशल दर से सितंबर माह (2013) का भुगतान किया गया. क्षेत्र के कार्मिक व प्रशासनिक अधिकारी गोपाल प्रसाद ने बताया कि बीकेबी कंपनी ने डिफरेंस के भुगतान के लिए क्लेम भी जमा कर दिया है. एरिया द्वारा अन्य कंपनियों के कामगारों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया जारी है.