तोरपा थाना में चूड़ा दही भोज का आयोजन

मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को तोरपा थाना परिसर में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया.

By SATISH SHARMA | January 14, 2026 6:25 PM

तोरपा. मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को तोरपा थाना परिसर में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. भोज में शांति समिति के सदस्यों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया. लोगों ने चूड़ा, दही, गुड और तिलकुट का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव ने कहा कि दही चूड़ा भोज के बहाने हमलोग आपस में मिल रहे हैं, इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम जिंदगी का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हमें मिल कर तोरपा को अपराधमुक्त क्षेत्र बनाना है. भोज में एसआई अमरेंद्र कुमार मंडल, संजीव करण, रोशन खाखा, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, उप प्रमुख संतोष कर मुखिया जॉन टोपनो, विनीता नाग, शिशिर तोपनो, राजू साहू, धर्मेंद्र कुमार, कलीम खान, मनोज गोप, रुपेश गुप्ता, विनोद भगत, दिनेश कांशी, नीरज जायसवाल, मार्शल मुंडू, विश गुड़िया सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है