स्केटिंग करते भारत भ्रमण पर निकले युवक तोरपा पहुंचे
स्केटिंग करते हुए भारत भ्रमण पर निकले दो युवक बुधवार को तोरपा पहुंचे.
तोरपा. गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के संकल्प के साथ स्केटिंग करते हुए भारत भ्रमण पर निकले दो युवक बुधवार को तोरपा पहुंचे. बिहार के गयाजी स्थित सीताकुंड निवासी चंदन मेहता (18 ) और जहानाबाद जिले के अमित सोनी (17) दोनों युवक 16 नवंबर 2025 को स्केटिंग करते हुए संपूर्ण भारत यात्रा पर निकले हैं. दोनों 17 सितंबर 2025 को अपने घर से यात्रा करने के लिए निकले तथा 16 दिसंबर 2025 से जगन्नाथ धाम पुरी से अपनी यात्रा शुरू की है. वे दोनों फिलहाल अयोध्या धाम की यात्रा पर हैं. उन्होंने बताया कि गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले तथा भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो इसी संकल्प के साथ भारत भ्रमण की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य धार्मिक, सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के साथ-साथ अपने विचारों को देशभर में लोगों तक पहुंचाना है. चंदन और अमित स्केटिंग के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं. बुधवार को दोनों का तोरपा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत लिया तथा उन्हें खाने को फल दिया. स्थानीय लोगों ने उनके साहस और संकल्प की सराहना की.चंदन और अमित का लक्ष्य देशभर के सभी 52 शक्तिपीठों का दर्शन करना है.उन्होंने बताया कि अब तक वे 14 शक्तिपीठों के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर दोनों ने बताया कि स्केटिंग करते हुए लंबी दूरी तय करना आसान नहीं है, लेकिन उनका उत्साह और आस्था उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. रात के समय वे प्रायः किसी मंदिर परिसर में ठहरते हैं और वहीं से अगली सुबह अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हैं.
स्केटिंग से भारत दर्शन पर निकले चंदन–अमित पहुंचे तोरपा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
