सोमा मुंडा के परिजनों से मिले भाकपा माले नेता
भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता सुदामा खलखो, जगरनाथ उरांव ने मुलाकात की.
खूंटी. एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा के परिजनों से बुधवार को भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता सुदामा खलखो, जगरनाथ उरांव ने मुलाकात की. उन्होंने सोमा मुंडा की पत्नी को सांत्वना दी. वहीं घटनाक्रम की जानकारी ली. उनकी पत्नी ने भाकपा माले के नेताओं को बताया कि असली अपराधी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस निष्पक्षता से जांच करें और दोषी को सजा दिलाये. भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि सोमा मुंडा के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए भाकपा माले हमेशा आप लोग के साथ हैं. हम सब मिल कर जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए संघर्ष को और तेज करेंगे. उन्होंने राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये. कहा कि राज्य में बढ़ते अपराध पर सरकार लगाम लगाये, नहीं तो झारखंड में चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सनिका मुंडा मो. सोहेल, आकाश रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
