सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
खूंटी. जिला परिवहन पदाधिकारी हरिशंकर बारिक के निर्देश पर जिला के ग्रामीण, पंचायत, हाट बाजार के क्षेत्रों में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान कर्रा, जलटंडा बाजार, खूंटी बाजारटांड़ में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों सड़क दुर्घटना के कारण, साइनेज, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन, गुड समरीटन, हिट एंड रन मुआवजा स्कीम के विषय में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के माध्यम से नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने लोगों से अपील की कि सड़क दुर्घटना से स्वयं भी बचे औरों को भी नियमों की जानकारी दे कर दुर्घटनाओं में कमी लायें. हमेशा दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की सहायता करें. वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग करें. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, ओवरस्पीडिंग, स्टंट, ओवरलोडिंग न करें. इसी क्रम में रनिया और तोरपा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन के द्वारा भी लोगों को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गयी. वहीं प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा संबंधित पैंफलेट भी वितरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
