जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण

बड़का रेगरें, मुरेचकेल गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद सैकड़ों लोगों केे बीच कंबल का वितरण किया.

By CHANDAN KUMAR | January 14, 2026 7:05 PM

कर्रा. कड़ाके की ठंड से राहत देने और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ता सतीश सिंह ने बुधवार को बड़का रेगरें, मुरेचकेल गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद सैकड़ों लोगों केे बीच कंबल का वितरण किया. इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत हर समुदाय के जरूरतमंद ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया. महिलाओं को साड़ी और वृद्ध-असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता सतीश सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय वर्ग को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सरकार की पहुंच जिस जगह नहीं जा रही. वहां पहुंचकर सामाजिक कार्य दायित्व का निर्वहन किया गया. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जनसेवा कार्य लगातार जारी रखेंगे. मौके पर मनोज सिंह, कृष्ण सिंह, सोनू कुमार सिंह, रंजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है