सदर अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भटकता रहा मरीज

निखिल साहू अपेंडिसाइटिस का ऑपरेशन कराने के लिए सदर अस्पताल में भटकता रहा, लेकिन ऑपरेशन नहीं हो सका.

By CHANDAN KUMAR | January 14, 2026 6:11 PM

खूंटी. मुरहू के गनालोया निवासी आदित्य गंझू के 15 वर्षीय बेटे निखिल साहू अपेंडिसाइटिस का ऑपरेशन कराने के लिए सदर अस्पताल में भटकता रहा, लेकिन ऑपरेशन नहीं हो सका. वह पेट दर्द की शिकायत लेकर शनिवार को सदर अस्पताल पहुंचा. जहां जांच में अपेंडिसाइटिस की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. परिजनों को बताया गया कि सोमवार सुबह सात बजे सर्जरी की जायेगी, लेकिन सोमवार को ऑपरेशन नहीं हो सका. नर्सिंग स्टाफ ने मंगलवार को ऑपरेशन होने की बात कही. मंगलवार की सुबह मरीज को भर्ती किया गया और शाम करीब चार बजे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया, लेकिन अंत में डॉक्टर द्वारा यह कह कर ऑपरेशन से इनकार कर दिया गया कि आयुष्मान योजना का अप्रूवल नहीं हुआ है. इसके बाद परिजन आयुष्मान अप्रूवल के लिए इधर-उधर दौड़ते रहे, लेकिन निराश होकर बिना ऑपरेशन कराये अपने गांव लौट गये. काफी कोशिश के बाद बुधवार को भी ऑपरेशन नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है