करंट लगने से युवक की मौत

रनिया प्रखंड की खटखुरा पंचायत अंतर्गत कुरूत गांव में मंगलवार की शाम करंट लगने से एक युवक की जान चली गयी.

By CHANDAN KUMAR | January 14, 2026 6:09 PM

रनिया. रनिया प्रखंड की खटखुरा पंचायत अंतर्गत कुरूत गांव में मंगलवार की शाम करंट लगने से एक युवक की जान चली गयी. मृतक की पहचान कुरूत निवासी सुरेश सिंह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सुरेश सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ था. मंगलवार की शाम लगभग सात बजे वह गांव के समीप स्थित एक बिजली पोल पर चढ़ गया. इसी दौरान वह हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी रनिया थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर अकेले रहता था. उसकी मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है