पिपरवार : बसंत विहार कॉलोनी स्थित गैस गोदाम के समीप शुक्रवार देर रात अपराधियों ने सीसीएलकर्मी राजू पासवान को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल सीसीएलकर्मी को बचरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. अपोलो अस्पताल में ऑपरेशन के बाद श्री पासवान की हालत में सुधार हो रहा है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बसंत विहार कॉलानी के गैस गोदाम के समीप चोरी-छिपे चलाये जा रहे जुआ अड्डा से जैसे ही राजू पासवान बाहर निकले घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले. घटना के संबंध में पिपरवार थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.