मांगों पर फैक्टरी प्रबंधन सहमत
खलारी : खलारी बाजारटांड़ स्थित आजाद नगर व इसलाम नगर के ग्रामीणों की मांग पर खलारी सीमेंट फैक्टरी प्रबंधन ने सहमति दे दी है. 23 फरवरी को कोल डस्ट प्रदूषण सहित अन्य मांगों को लेकर आजाद नगर व इसलाम नगर के ग्रामीणों ने खलारी सीमेंट फैक्टरी के समक्ष धरना दिया था. शनिवार को ग्रामीणों व […]
खलारी : खलारी बाजारटांड़ स्थित आजाद नगर व इसलाम नगर के ग्रामीणों की मांग पर खलारी सीमेंट फैक्टरी प्रबंधन ने सहमति दे दी है. 23 फरवरी को कोल डस्ट प्रदूषण सहित अन्य मांगों को लेकर आजाद नगर व इसलाम नगर के ग्रामीणों ने खलारी सीमेंट फैक्टरी के समक्ष धरना दिया था. शनिवार को ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच हुई वार्ता में खलारी बाजार के तरफ कारखाने की चहारदीवारी को ऊंचा करने, सड़क की मरम्मत, सड़क पर पानी का छिड़काव, सड़क किनारे प्रकाश की व्यवस्था, सड़क पर झाड़ू लगाने, फैक्टरी गेट पर ट्रक को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करना, रैक के लेबलिंग में बाजार के मजदूरों को काम देने, नदी में बालू हटा कर तालाब बनाने व जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों को एंबुलेंस देने की मांग पर सहमति बनी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एसके सिंह तथा ग्रामीणों की ओर से जाहिद अंसारी, अख्तर खान, अकबर खान, नासिर अंसारी, सैयद अकाबउद्दीन उर्फ गोल्डी, शंकर राम, संजय लाला, अशोक राम, हसमुद्दीन अंसारी, ताहीर अंसारी, कलीम अंसारी, सुनील कुमार, मुख्तार खान आदि मौजूद थे.
