खूंटी : एलपीजी सिलिंडर में ब्लास्ट, घर के सामान जलकर राख, एक घायल

खूंटी : राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में गुरुवार को एक मकान में विस्फोट हो गया. विस्फोट में मकान का छप्पर उड़ गया. घर में रखे सामान जलकर राख हो गये. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया है. दुर्घटना तारो-सिलादोन पंचायत के रेमसा बस्ती […]

खूंटी : राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में गुरुवार को एक मकान में विस्फोट हो गया. विस्फोट में मकान का छप्पर उड़ गया. घर में रखे सामान जलकर राख हो गये. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया है.

दुर्घटना तारो-सिलादोन पंचायत के रेमसा बस्ती में हुई. बताया जाता है कि रसोई गैस से रिसाव हुआ और उसके बाद जोर का धमाका हुआ. इसमें रंजीत मुंडा के मकान का छप्पर उड़ गया. देखते ही देखते घर में रखे सामान जल गये. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

यह भी बताया जा रहा है कि उसके मकान में 2.5 लाख रुपये रखे थे, वह भी जल गया. मकान का मालिक रंजीत मुंडा, जिसकी उम्र करीब 35-40 साल है, दिव्यांग है. घर में लगी आग में वह घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >