खूंटी से दो पीएलएफआइ नक्सली गिरफ्तार

खूंटी : रांची से सटे खूंटी जिला में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) से जुड़े हैं. मुरहू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार उग्रवादी एक ठेकेदार की हत्या करने बालो गांव पहुंचे थे. उग्रवादियों के नाम सुरेन गोप और इंद्र कांशी हैं. खूंटी पुलिस ने गुरुवार को […]

खूंटी : रांची से सटे खूंटी जिला में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) से जुड़े हैं. मुरहू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार उग्रवादी एक ठेकेदार की हत्या करने बालो गांव पहुंचे थे. उग्रवादियों के नाम सुरेन गोप और इंद्र कांशी हैं. खूंटी पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि गुप्‍त सूचना के आधार पर पीएलएफआई के दो हार्डकोर उग्रवादियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, तीन कारतूस, तीन मोबाइल फोन व संगठन का पर्चा बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बागराई चाम्पिया के निर्देश पर दोनों उग्रवादी एक ठेकेदार की हत्या करने बालो गांव पहुंचे थे. एसपी को इसकी गुप्त सूचना पहले ही मिल गयी थी और उसी के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया था. जैसे ही उग्रवादी यहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. दोनों उग्रवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >