VIDEO : जब खूंटी में सीमेंट लदे खड़े ट्रक में लग गयी आग, होने लगे धमाके

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में एक ट्रक में रविवार को अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया. थोड़ी ही देर में ट्रक के टायर में एक के बाद एक कई धमाके हुए. इससे वहां […]

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में एक ट्रक में रविवार को अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया. थोड़ी ही देर में ट्रक के टायर में एक के बाद एक कई धमाके हुए. इससे वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गयी.

मामला खूंटी के कर्रा स्थित लोधमा चौक का है. सीमेंट लदे इस ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. अग्निशमन विभाग को फोन किये जाने के करीब एक घंटे बाद दमकल वाहन वहां पहुंचे और तब आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >