झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली सोहराई पाहन गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली सोहराई पाहन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अड़की थाना क्षेत्र के लेबेद से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि सोहराई पाहन 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली गुलशन और लोदरो दस्ता का हार्डकोर नक्सली है. 7 […]

खूंटी : खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली सोहराई पाहन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अड़की थाना क्षेत्र के लेबेद से गिरफ्तार किया गया है.

बताया जाता है कि सोहराई पाहन 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली गुलशन और लोदरो दस्ता का हार्डकोर नक्सली है. 7 अक्तूबर, 2012 को जनअदालत लगा कर 4 लोगों की हत्या कर दी थी. इसके अलावा भी उस पर कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक, आधा दर्जन मामलों में पुलिस को सोहराई पाहन की तलाश थी. गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस ने अंततः उसे अड़की थाना क्षेत्र के लेबेद से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >