बारिश थमी, सीसीएल में युद्ध स्तर पर काम शुरू

डकरा : गुरुवार को बारिश थमने के बाद पानी जैसे ही नदी के नीचे उतरा, वैसे ही तबाही की तसवीर स्पष्ट होने लगी है. भूतनगर बस्ती में रहनेवाले कई लोगों के मकान से सामान गायब हैं. कुछ सामान जहां-तहां पानी में फंसा हुआ मिला है. वहीं जामडीह पुल के दोनों छोर पर हुए मिट्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 12:07 PM
डकरा : गुरुवार को बारिश थमने के बाद पानी जैसे ही नदी के नीचे उतरा, वैसे ही तबाही की तसवीर स्पष्ट होने लगी है. भूतनगर बस्ती में रहनेवाले कई लोगों के मकान से सामान गायब हैं. कुछ सामान जहां-तहां पानी में फंसा हुआ मिला है.
वहीं जामडीह पुल के दोनों छोर पर हुए मिट्टी के कटाव से यह रास्ता बंद हो गया था. सीसीएल मिट्टी भरवाने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है. वहीं केडीएच के नजदीक रोहिणी ट्रांसपोर्टिंग रोड की भी मरम्मत का काम शुरू हो गया है.
डकरा पंप हाउस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, उसकी मरम्मत कर वाटर सप्लाई चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार स्थिति सामान्य होने में 48 घंटे से भी अधिक समय लग सकता है. कॉलोनी का सिवरेज और ड्रेनेज सिस्टम क्षतिग्रस्त होने से सभी तरफ दुर्गंध निकल रहा है. बिजली आपूर्ति भी सामान्य नहीं हो पायी है.