महिला किसानों को मशरूम की खेती का मिला प्रशिक्षण

कुंडहित. अमलादही पंचायत अंतर्गत कलिकापुर गांव में आयोजित पांच दिवसीय मशरूम की खेती प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ.

By JIYARAM MURMU | December 12, 2025 9:08 PM

प्रतिनिधि, कुंडहित. अमलादही पंचायत अंतर्गत कलिकापुर गांव में आयोजित पांच दिवसीय मशरूम की खेती प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, बीटीएम सुजीत कुमार सिंह ने महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के अनुभव की जानकारी ली और उन्हें आगे मशरूम उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया. कहा कि मशरूम की खेती भी पूर्णत: लाभकारी कृषि है, जिसकी बाजार में मांग लगातार बनी रहती है. इसे गरीब से लेकर अमीर तक सभी चाव से उपभोग करते हैं. कम समय में अधिक आय का यह एक सशक्त माध्यम है, जिससे ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकतीं हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि खेती शुरू करने पर विभाग की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा. प्रशिक्षण जिला उद्यान विभाग के तहत अमलादही पंचायत की 36 महिलाओं को प्रदान किया गया. प्रशिक्षण का संचालन विनायका इंटरप्राइजेज, रांची द्वारा किया गया था. मौके पर प्रशिक्षक सिराफिना टुडू, उद्यान मित्र श्यामल फौजदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है