ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं की दी गयी जानकारी

कुंडहित. वित्तीय समावेशन को लेकर शुक्रवार को कुंडहित के बाघाशोला गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | December 26, 2025 8:58 PM

कुंडहित. वित्तीय समावेशन को लेकर शुक्रवार को कुंडहित के बाघाशोला गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, कुंडहित शाखा के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ. इसके माध्यम से ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं व योजनाओं की की जानकारी दी गयी. इस दौरान डिजिटल बैंकिंग, एसबीआइ पीपीआइ, जमा योजना, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन व स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर शाखा प्रबंधक अमित सिन्हा ने कहा कि जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को बैंक से जोड़कर योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर बैंक सहयोगी मिठू अंसारी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है