ग्राम प्रधानों ने लगान व मानदेय भुगतान पर की चर्चा
नारायणपुर. अंचल सभागार में बुधवार को राजस्व ग्राम प्रधानों की बैठक हुई.
नारायणपुर. अंचल सभागार में बुधवार को राजस्व ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी बढ़ाने आदि पर विस्तृत चर्चा की गई. ग्राम प्रधानों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जायेगी, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सेवा मिल सके. शिवलाल मुर्मू ने प्रमुख बिंदुओं पर कहा कि ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से लगान संग्रह कर ससमय अंचल कार्यालय में जमा कर दें. कहा कि लगान जमा करने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए ग्राम प्रधानों को अभी से पहल शुरू करने की आवश्यकता है. बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दा ग्राम प्रधानों के बकाया मानदेय भुगतान भी उठाया गया. निर्णय लिया गया कि मानदेय भुगतान के लिए पहल तेज किया जायेगा, ताकि ग्राम प्रधानों को उनका बकाया जल्द प्राप्त हो सके. बैठक में हेमंत मुर्मू, नीरा राय, अमृत मंडल, सत्यनारायण तिवारी, मोहम्मद शाहजहां, मंसूर अंसारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
