कोरीडीह-टू गांव में दो घरों में ताला तोड़कर चोरी, जांच में जुटी पुलिस
नारायणपुर. बदमाशों ने कोरीडीह- टू गांव में रविवार की रात दो घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
प्रतिनिधि, नारायणपुर. बदमाशों ने कोरीडीह- टू गांव में रविवार की रात दो घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़िता शहनाज बेगम ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि 23 नवंबर की शाम वह अपने पुत्री का इलाज कराने के लिए घर में ताला लगाकर गयी थी. आवेदन के अनुसार, जब वह सोमवार की सुबह आकर देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. घर की तलाशी लेने पर पता चला कि बदमाशों ने अलमारी और बक्सों को तोड़कर नकद रुपये, चांदी का पायल, चैन सहित कई महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर लिए हैं. पीड़िता ने बताया कि जिस समय वह घर पर नहीं थी उस दौरान किसी ने घर के आसपास संदिग्ध गतिविधियों को भी नहीं देखा, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की घटना किसी सुनियोजित तरीके से की गयी है. आसपास के लोगों ने भी रात में किसी तरह की आवाज या हलचल न सुनने की बात कही. वहीं, दूसरे आवेदन उसी गांव के नईमुद्दीन अंसारी ने दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि वह कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाता है. शनिवार की देर रात्रि बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
