फसल सुरक्षा पर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

कुंडहित. फसल सुरक्षा मिशन योजना के तहत शुक्रवार को देवली गांव में किसानों को फसल सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया.

By JIYARAM MURMU | December 12, 2025 8:57 PM

कुंडहित. फसल सुरक्षा मिशन योजना के तहत शुक्रवार को देवली गांव में किसानों को फसल सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. बीटीएम सुजीत सिंह ने किसानों को एफआइआर विधि से बीज उपचार की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि फंजीसाइड, इन्सेक्टिसाइड एवं राइजोबियम कल्चर द्वारा बीज उपचार करने से फसल में रोग लगने की संभावना काफी कम हो जाती है. बीज का अंकुरण बेहतर होता है, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होती है. साथ ही किसानों को समेकित कीट प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर एटीएम अमीर हेंब्रम, किसान मित्र सनत मंडल, विनय मंडल, किसान धन क्रिस्टो गोराई, कसना बाउरी, लालटू मंडल आदि किसान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है