डोकीडीह में हुई मारमपीट मामले का तीन अभियुक्त गिरफ्तार
नारायणपुर. थाना क्षेत्र में चर्चित डोकीडीह मारपीट प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
प्रतिनिधि, नारायणपुर. थाना क्षेत्र में चर्चित डोकीडीह मारपीट प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सफीक मियां, गफ्फार मियां और चरकू मियां शामिल हैं. तीनों के विरुद्ध नारायणपुर थाना कांड संख्या 07/2023 के तहत मामला दर्ज था. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान डोकीडीह में दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया था, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए थे. वहीं इस घटना में ड्यूटी पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी थी, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया था. क्षेत्र में माहौल नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ी थी. शांति बहाल करने के उद्देश्य से ग्रामीणों से लगातार संवाद स्थापित किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की थी. कांड संख्या 07/2023 के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कुछ साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जायेगी. कहा कि सामाजिक सौहार्द और आपसी सद्भाव बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
