वार्षिक खेलकूद के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

बिंदापाथर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोड़ में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ.

By JIYARAM MURMU | December 31, 2025 8:18 PM

बिंदापाथर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोड़ में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्राचार्य प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि विजयी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. इसी विद्यालय से पास आउट पूर्व छात्र-छात्राएं जो आज एमबीबीएस, आइआइटी, शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं. पूर्वर्ती छात्रों ने पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से करियर के संबंध में बात की. खेलकूद में भाग लिया. एथलेटिक्स अंतर्गत दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शाॅट पुट के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर ओंकार नाथ राय, अजीत कुमार, मृत्युंजय पाल, अनूप कुमार, सौरभ सुमन, अमन, सीमा, मनोज अमबष्ट, सविता कुमारी, सविता सिंह, वर्षा, पौलमी मुखर्जी, शर्मिला, रुमा, कोयल, चंद्रिमा, मो मुस्तकिम, सतीश कुमार, अनीष कुमार, नयन कुमार, सुभाष, प्रत्यय, सुधीर कुमार, अजहरुद्दीन, मौम्पी कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है