उलेमाओं ने समाज सुधार व शिक्षा पर दिया जोर

कुंडहित. प्रखंड के बाघाशोला गांव में रविवार की रात को अजीमुश्शान इस्लाहे मुआशारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | November 24, 2025 8:00 PM

प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड के बाघाशोला गांव में रविवार की रात को अजीमुश्शान इस्लाहे मुआशारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत गायसावड़ा के पीर साहब सैफुल हुसैन बुखारी शामिल हुए. साथ ही यूपी, झारखंड एवं बंगाल के कई उलेमा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. जलसे में उलेमाओं की तकरीर सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग झारखंड और बंगाल से पहुंचे थे. नमाज-ए-एशा वक्ताओं ने बदलते दौर में समाज में आ रही बुराइयों पर चिंता जतायी. कहा कि समाज सुधार की जिम्मेदारी हम सभी की है. मुस्लिम समुदाय को इस्लामी तालीम के साथ-साथ आधुनिक दुनियावी शिक्षा हासिल करने पर बल दिया. कार्यक्रम के आखिर में देश में अमन, चैन और आपसी भाईचारे के लिए दुआएं की गयी. मंच संचालन मधुपुर के नकीब मौलाना फिरोज रहबर ने किया. मौके पर बाघाशोला सहित विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है