स्पीकर ने कुलडंगाल-भेड़ो लैंप्स का किया उद्घाटन
नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को कुलडंगाल-भेड़ो लैंप्स का उद्घाटन किया.
नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को कुलडंगाल-भेड़ो लैंप्स का उद्घाटन किया. कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान जमा करते ही बोनस सहित 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 24 घंटा से लेकर 7 दिन के अंदर में भुगतान किया जायेगा. जिले में कुल 28 केंद्र संचालित हैं. वहीं नाला सात धान अधिप्राप्ति केंद्र चालू है. कहा कि इसमें बिचौलिया हावी न हो पाए इसके लिए सरकार मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने किसानों से कहा कि नाला क्षेत्र में 5000 मीट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हुआ है. जहां किसान आलू टमाटर से लेकर अपने उपज रख सकते हैं. मौके पर डीएसओ कयूम अंसारी, डीसीओ सुजीत कुमार सिंह, बीसीओ कुणाल भारती, पंसस मड़िराम माजी, मुखिया सोनहरी हेंब्रम, लैंप्स के मुख्य कार्यकारी प्रह्लाद पाल, अध्यक्ष बबलू मोहली, प्रभाकर पाल, जनार्दन भंडारी, मशीहूर रहमान, यामिनी चक्रवर्ती, प्रकाश चंद्र माजी, राधा माधव माजी, नदिया नंद घोष, पवन पाल, मंटू मोहन पाल, मो. मुरसालिम, सुनीति मंडल, कृष्ण मय पाल, पल्लव कुमार पाल, रामप्रसाद राय आदि किसान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
