भय के साये में सहरपुर गांव के ईदगाह टोला के लोग

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सहरपुर गांव स्थित ईदगाह टोला में अस्थायी बिजली लाइन के भय के साये में ग्रामीण रह रहे हैं.

By JIYARAM MURMU | December 31, 2025 7:46 PM

बांस-बल्ले के सहारे की जा रही है बिजली की आपूर्ति प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सहरपुर गांव स्थित ईदगाह टोला में अस्थायी बिजली लाइन के भय के साये में ग्रामीण रह रहे हैं. प्रशासन से तत्काल बिजली पोल की मांग की है. बिजली की आपूर्ति बांस-बल्लों के सहारे की जा रही है, जो न केवल अस्थायी है, बल्कि ग्रामीणों के लिए खतरा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह व्यवस्था बिजली विभाग के लापरवाही को उजागर करता है और किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. स्थानीय उपभोक्ता समसुल मियां, शकूर मियां, सबा मियां, आलम मियां, कुर्बान मियां, रमजान मियां, जाकिर मियां ने बताया कि वर्षों से बांस-बल्ले के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. खासकर जब भी मौसम खराब होता है, तेज हवा चलती है या बारिश होती है, तो गांव में दहशत का माहौल बन जाता है. बांस के बल्ले कमजोर पड़ने लगते हैं, जिससे तार टूटकर गिरने का खतरा बना रहता है. बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों व मवेशियों के लिए यह एक गंभीर सुरक्षा का जोखिम बन चुका है. कई बार तेज हवा में तार नीचे झूलने लगते हैं, जिससे हादसों का डर और बढ़ जाता है. वे लंबे समय से बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है